मुंबई: नए साल में टीम इंडिया नए कप्तान के साथ खेलेगी.
धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद यह लगभग तय है कि टीम इंडिया के अगले कप्तान
विराट कोहली होंगे. शुक्रवार को राष्ट्रीय सीनियर क्रिकेट चयन समिति के सदस्य इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 सीरीज के लिए टीम सेलेक्ट करने के लिए मीटिंग करेंगे.
आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने 4 जनवरी को वन डे मैच की कप्तानी छोड़ दी और ऐसे में अब टेस्ट के कप्तान कोहली को दोनों टीम की अगुवाई करने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. सेलेक्टर्स के लिए उचित संतुलन बनाते हुए दो टीमों को सेलेक्ट करना आसान नहीं होगा क्योंकि कई खिलाड़ी अब भी चोट से जूझ रहे हैं.
सेलेक्टर्स के लिए होगी प्रॉब्लम
सेलेक्टर्स के लिए इस वक्त बड़ी टेंशन
टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी को सेलेक्ट करना होगा. कई दिनों से रोहित शर्मा अनफिट होने के कारण टीम से बाहर हैं.
यह भी हो सकता है कि चयनकर्ता किसी बिल्कुल नये खिलाड़ी पर भरोसा दिखायें. कर्नाटक के राहुल चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में नहीं खेल पाये थे.
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ने वाले करूण नायर को रहाणे के स्थान पर वन डे की टीम में चुने जाने की संभावना है.
इन खिलाड़ियों पर सस्पेंस
मीडिआ रिपोर्ट्स के मुताबिक जयंत यादव और स्पिनर अक्षर पटेल भी इन्जर्ड होने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे. वहीं बीसीसीआई के सेलेक्टर्स आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा को चोट लगने के बाद आराम दे सकते हैं. इसके साथ ही मोहम्मद शमी पहले ही चोटिल होने की वजह से वनडे सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं. रोहित और रहाणे भी पहले से ही चोटिल थे.
बता दें कि 15 जनवरी से पुणे में भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी. इसके बाद दोनों टीमों को 3 T20 मैच भी खेलना है.