नई दिल्ली : कपिल देव एक ऐसा नाम है जो हर मोर्चे को संभालने की काबिलियत रखता है. कपिल देव ने अपने ऑल राउंडर खेल से ना सबका दिल जीता, बल्कि भारत को पहला विश्वकप का खिताब भी दिलवाया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कपिल देव ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को ड्रेसिंग रूम से डांटकर भगाया था.
कपिल देव और दाऊद इब्राहिम के बीच हुए इस वाकये को ‘शारजाह में ड्रेसिंग रूम कांड’ का नाम भी दिया गया. बात 1987 में शारजाह में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए ऑस्ट्रेलेशिया कप की है. उस दौरान मैच से पहले कपिल देव ने दाऊद इब्राहिम को ड्रेसिंग रूम से डांटकर भगाया था.
इसका बात का खुलासा दिलीप वेंगसरकर ने 2013 में की थी. वेंगसरकर के दावे के मुताबिक 1987 में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला था. उससे पहले प्रैक्टिस के बाद सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में थे. तभी हिंदी फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन महमूद एक शख्स के साथ ड्रेसिंग रूम में पहुंचे.
दरअसल महमूद दाऊद इब्राहिम के साथ ही ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे, हालांकि उस समय दाऊद की उतनी पहचान नहीं थी. उस समय तक दाऊद एक नामी स्मगलर के रूप में जाना जाता था. ड्रेसिंग रूम में दाऊद को कोई भी नहीं पहचान सका. उस समय महमूद ने दाऊद का परिचय कराते हुए टीम के सभी खिलाड़ियों से कहा कि ये उनके दोस्त हैं और बिजनेस करते हैं और ये टीम के खिलाड़ियों को एक ऑफर देना चाहते हैं.
इसके बाद दाऊद ने कहा, ‘यदि कल वाले मैच में भारतीय टीम पाकिस्तान को हरा देती है तो टीम के सभी खिलाड़ियों को एक-एक टोयोटा कोरोला कार दूंगा.’ तभी कपिल देव ने महमूद को रूम से बाहर आने को कहा और दाऊद की ओर इशारा करके कहा कि ये कौन है, चल बाहर निकल.
उसके बाद दाऊद चुपचाप ड्रेसिंग रूम से बाहर चला गया. यह बात जब पाकिस्तानी खिलाड़ी जावेद मिंयादाद को पता चली तो वे रूम में आए और बोले, ‘कपिल को दाऊद के साथ ऐसे पेश नहीं आना चाहिए था, कपिल को पता नहीं कि वह कौन है. वो दाऊद इब्राहिम है. कपिल के लिए मुसीबत पैदा कर सकता है.’
हालांकि कपिल देव को जब दाऊद के बारे में पता चला तो उन्होंने दाऊद के पास जाकर माफी भी मांगी थी. इस बात का खुलासा बीसीसीआई के पूर्व सचिव जयंत लेले ने अपनी किताब ‘I was There-Memoirs of a Cricket Administrator’ में भी किया है.