Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Birthday Special : एक आंख खोकर भी क्रिकेट के ‘टाइगर’ कहलाए मंसूर अली खान पटौदी

Birthday Special : एक आंख खोकर भी क्रिकेट के ‘टाइगर’ कहलाए मंसूर अली खान पटौदी

पटौदी खानदान के सबसे मशहूर शख्स और बॉलीवुड एक्टर के पिता नवाब मंसूर अली खान पटौदी का आज जन्मदिन है. मंसूर अली खान भारत के क्रिकेट कैप्टन भी रह चुके हैं. उन्हें टाइगर पटौदी के नाम से भी जाना जाता है.

Advertisement
  • January 5, 2017 4:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. पटौदी खानदान के सबसे मशहूर शख्स और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के पिता नवाब मंसूर अली खान पटौदी का आज जन्मदिन है. मंसूर अली खान भारत के क्रिकेट कैप्टन भी रह चुके हैं. उन्हें टाइगर पटौदी के नाम से भी जाना जाता है. 
 
मंसूर अली खान पटौदी का जन्म 5 जनवरी 1941 को भोपाल में जन्में थे. नवाब पटौदी के पिता इफ्तिखार अली खान पटौदी थे. जिन्होंने भारत के लिए छह टेस्ट के साथ-साथ 127 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे. नवाब पटौदी के जैसे ही एक अच्छे क्रिकेटर बनाना चाहते थे. लेकिन जब नवाब अली खान पटौदी अपना 11वां जन्मदिन मना रहे थे तब पोलो खेलने के दौरान दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मौत हो गई. 
 
 
नवाब पटौदी के करियर की बात की जाए तो साल 1957 को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के छात्र होते हुए भी उन्होंने वन-डे मैच खेला था. लेकिन उनकी जिंदगी में मोड़ तब आया जब 1 जुलाई 1961 को एक कार एक्सीडेंट में उनकी दाहिनी आंख खराब हो गई थी, लेकिन एक आंख के साथ नवाब पटौदी ने अंतरराष्ट्रीय मैच में पदार्पण किया और भारत के लिए 46 टेस्ट मैच खेले, जिनमें में उन्होंने 40 टेस्ट मैचों में कप्तानी भी की.
 
इसके अलावा अपनी आत्मकथा में उन्होंने अपने दिनों को याद करते हुए यह लिखा भी है कि ऑपरेशन के केवल तीन-चार हफ्ते के बाद वो नेट में प्रैक्टिस करने के लिए पहुंचे गए थे. उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि उस दाहिनी आंख खराब होने की वजह से उनको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपने आप को परिस्थिति के अनुसार ढ़ाल लिया था.
 
 
 
नवाब पटौदी के निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने अपने जमाने की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर से शादी की थी. दोनों के तीन बच्चे हैं. जो बॉलीवुड के मशहूर कलाकारों में गिने जाते हैं वो हैं सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा अली खान. हाल ही में सैफ अली खान पत्नी और बॉलीवुड की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस करीना कपूर ने बेटे को (तैमूर) जन्म दिया है. इसके बाद साल 22 सितंबर 2011 को नवाब पटौदी ने दुनिया को अलविदा कह दिया.

Tags

Advertisement