Advertisement
  • होम
  • खेल
  • क्या कोहली की बढ़ती लोकप्रियता बनी धोनी के कप्तानी छोड़ने का कारण?

क्या कोहली की बढ़ती लोकप्रियता बनी धोनी के कप्तानी छोड़ने का कारण?

टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टी-20 और एकदिवसीय मैचों की कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया है. महेंद्र सिंह धोनी ने भारत की तरफ से 199 एकदिवसीय मैचों में कप्तानी की, जिसमें भारत को 110 मैचों में जीत मिली और भारत 74 मैच हारा.

Advertisement
  • January 4, 2017 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टी-20 और एकदिवसीय मैचों की कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया है. महेंद्र सिंह धोनी ने भारत की तरफ से 199 एकदिवसीय मैचों में कप्तानी की, जिसमें भारत को 110 मैचों में जीत मिली और भारत 74 मैच हारा.
 
कप्तान के रूप में धोनी का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी शानदार रहा. कप्तान के रूप में 199 मैच खेलते हुए धोनी ने करीब 54 के औसत से 6,633 रन बनाए, जिसमें छह शतक और 47 अर्धशतक शामिल हैं. 
 
टी-20 के सबसे सफल कप्तान रहे धोनी
टी-20 मैचों की बात जाए तो धोनी दुनिया के सबसे सफल टी-20 कप्तान माने जाते हैं. धोनी की कप्तानी में भारत ने 72 टी-20 मैच खेले जिनमें से 41 मैचों में भारत को जीत मिली, जबकि भारत 28 मैचों में भारत हारा. कप्तान के रूप में भी  धोनी का शानदार प्रदर्शन रहा, उन्होंने 73 मैचों में करीब 36 के औसत से 1112 रन बनाए. 
 

2015 वर्ल्ड कप के बाद से उठने लगे धोनी की कप्तानी पर सवाल
2015 में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप मैच के बाद से ही महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत अच्छा प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक पहुंचा था, लेकिन वर्ल्ड कप के बाद धोनी की कप्तानी में भारत का प्रदर्शन एकदिवसीय मैचों में कुछ खास नहीं रहा.
 
2015 में बांग्लादेश में बांग्लादेश के खिलाफ हुई तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज को भारत 2-1 से हार गया था. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज को भारत को 3-2 से हार मिली. इसके बाद जनवरी 2016 में धोनी की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया और वहां भी 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज को भारत 4-1 से हार गया. 
 
कोहली की विराट पारियां
एक तरफ धोनी कप्तान के रूप में फ्लॉप हो रहे थे तो दूसरे तरफ विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. माना जा रहा था कि धोनी पर इस बात का कहीं न कहीं दवाब था. गौरतलब है कि विराट कोहली की कप्तानी में भारत टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन कर रहा है. खिलाड़ी के रूप में कोहली टेस्ट, एकदिवसीय और टी-20 मैचों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में सिर्फ धोनी ही नहीं, बीसीसीआई पर भी दवाब था. इसके अलावा फिनिशर के रूप में धोनी पिछले कुछ मैचों में फेल हो रहे थे

Tags

Advertisement