नई दिल्ली: अपनी
कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को 28 साल बाद वर्ल्डकप दिलाने वाले
महेंद्र सिंह धोनी ने मुश्किल से मुश्किल समय में टीम को जीत दिलाई है. आइए जानते है धोनी की ऐसी ही टॉप पांच इंनिंग्स के बारे में जिससे उन्होंने भारतीय टीम को जीत दिलाई.
चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ 113 रन की नॉट आउट पारी
पाकिस्तान के खिलाफ जब भारतीय टीम का पूरा का पूरा टॉप आर्डर आत्मसमर्पण कर चुका था. तब धोनी ने सुरेश रैना के साथ मिलकर 113 रन की नॉट आउट पारी खलेकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी. इस मैच में भारत के टॉप पांच बल्लेबाज दहाई का आकड़ा भी नहीं छू सकें थे.
श्रीलंका के खिलाफ 183 रन की नॉट आउट पारी
जयपुर में श्रीलंका के खिलाफ अपनी सबसे बेस्ट पारी खेलते हुए धोनी ने 183 रन की नॉट ऑउट पारी खेली। धोनी की इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 299 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
वर्ल्डकप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 91 रन की नॉट आउट पारी
वर्ल्डकप फाइनल में धोनी के विनिंग छक्के को कौन भुला सकता है. जब सचिन और सहवाग जैसे बल्लेबाज सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे. तब धोनी ने अपनी 91 रन की तेजतर्रार पारी से टीम इंडिया को वर्ल्डकप जिताया.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 92 रन की नॉट आउट पारी
इंदौर के होलकर स्टेडियम में सिर्फ 86 गेंदों में धोनी ने 92 रन की नॉट ऑउट पारी खेलकर भारत के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. भारत ने ये मैच 22 रनों से जीता.
सेलकॉन कप फाइनल में आखिरी ओवर श्रीलंका के खिलाफ जड़े 15 रन
वेस्टइंडीज में श्रीलंका के खिलाफ सेलकॉन कप के फाइनल में धोनी ने वो कर दिखाया जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. धोनी ने आखिरी ओवर में 15 राण जड़ कर भारत को सेलकॉन कप दिलाया.