Advertisement
  • होम
  • खेल
  • महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के दिग्गज भी कायल

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के दिग्गज भी कायल

महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय वन-डे और टी-20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. इस बात की पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी कर दी है.

Advertisement
  • January 4, 2017 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली:  महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय वन-डे और टी-20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. इस बात की पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी कर दी है. 
 
महेंद्र सिंद धोनी ने टेस्ट कप्तानी से पहले ही इस्तीफा दे दिया था. जिसेक बाद टेस्ट टीम की कमान विराट कोहली के हाथों सोंपी गई थी. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव, सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर तक धोनी के शानदार नेतृत्व के कायल रह चुके हैं.
 
इसके बाद बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने कहा कि हर भारतीय क्रिकेट फैन की तरफ से वो एमएस धोनी को बतौर कप्तान क्रिकेट के सारे फॉर्मेट में उनके योगदान के लिए शुक्रिया अदा करते हैं. उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने कई बुलंदियों को छुआ और भारतीय क्रिकेट के स्वर्णिम इतिहास में उनका नाम हमेशा दर्ज हो गया है.
 
 
जीते अहम मुकाबले
झारखंड के रांची में जन्मे धोनी की कप्तानी और नेतृत्व के दिग्गज भी कायल हैं. धोनी मैदान में हार हालात में संयम बनाए रखते हैं. भारतीय टीम ने 28 साल बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. और 2007 में धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला T20 वर्ल्ड जीतने में कामयाबी हासिल की थी. वहीं धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007-08 कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज, 2007-2008 में सीबी सीरीज और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जैसे अहम मुकाबले भी जीते.
 
शांत दिमाग
धोनी ने अभी तक 283 वन-डे मैचों में 50.89 की बेहतरीन औसत से 9110 रन बनाए हैं. जिसमें 9 शतक और 61 अर्धशतक शामिल हैं. धोनी आक्रामक शैली, हैलिकॉप्टर शॉट्स और शानदार नेतृत्व के लिए पहचाने जाते हैं. धोनी शांत दिमाग से टीम का हर पहलू संभालते हैं.

Tags

Advertisement