Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Ranji Trophy: गुजरात ने तोड़ा झारखंड का सपना, फाइनल में मारी एंट्री

Ranji Trophy: गुजरात ने तोड़ा झारखंड का सपना, फाइनल में मारी एंट्री

गुजरात और झारखंड के बीच खेला गया रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला गुजरात ने 123 रनों से जीत लिया है. इस जीत के साथ ही गुजरात ने झारखंड का पहली बार फाइनल खेलने का सपना भी तोड़ दिया है.

Advertisement
  • January 4, 2017 12:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नागपुर: गुजरात और झारखंड के बीच खेला गया रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला गुजरात ने 123 रनों से जीत लिया है. इस जीत के साथ ही गुजरात ने झारखंड का पहली बार फाइनल खेलने का सपना भी तोड़ दिया है.
 
सेमीफाइल मुकाबले में टॉस जीतकर गुजरात ने पहली पारी में 390 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में झारखंड की टीम ने 408 रन बनाकर 18 रनों की बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में गुजरात की टीम 252 रनों पर ही सिमट की.
 
 
टूटा सपना
जीत की उम्मीद लिए और पहली बार फाइनल मैच खेलने का सपना संजोए झारखंड की टीम 235 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उतरी लेकिन झारखंड की टीम के सपने पर तब पानी फिर गया जब टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टीक नहीं पाया और अपना विकेट गंवाता रहा.
 
शतकीय पारी नाकाम
गुजरात ने शानदार गेंदबाजी की बदौलत झारखंड के बल्लेबाजों को 111 रनों के स्कोर पर ही समेट कर रख दिया और फाइनल में एंट्री कर ली. झारखंड की ओर से पहली पारी में इशांक जग्गी की 129 रनों की शतकीय पारी भी किसी काम नहीं आई.
 
 
झारखंड की तरफ से दूसरी पारी में कौशल सिंह ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए. वहीं गुजरात की ओर से दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट झटके.

Tags

Advertisement