नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर के केडी जाधव हॉल में सोमवार से ‘प्रो रेसलिंग लीग’ यानी PWL-2 का शानदार आगाज हो चुका है. लीग का आज तीसरा दिन है.
प्रो रेसलिंग लीग सीजन 2 के शानदार आगाज के बाद आज हरियाणा हैमर्स और यूपी दंगल के बीच भिड़ंत होगी. बता दें कि हरियाणा ने इस सीजन में एक मैच जीत लिया है और यूपी दंगल आज पहली बार इस सीजन में किस्तम आजमाने उतरेगा.
कल यानी मंगलवार को PWL2 के दूसरे मुकाबले में जयपुर निंजाज ने एनसीआर पंजाब रॉयल्स को हराया था. जयपुर निंजाज ने टॉस जीतकर 65 किलो पुरुष वर्ग को ब्लॉक किया. मुकाबले में खेले गए पहले बाउट में जयपुर के जैकब माकारश्विलि ने 12-4 से जीतकर पंजाब के जितेंद्र को मात दी. इसके बाद पूजा ढांढा ने भी अगला बाउट जीतकर टीम को 2-0 की लीड दिया दी.
कड़ा मुकाबला
PWL-2 के सभी मुकाबले शाम 7 से रात 9 बजे तक इंदिरा गांधी खेल परिसर के केडी जाधव हॉल में खेले जाएंगे. 6 टीमों में जयपुर निंजास, मुम्बई महारथी, यूपी दंगल, एनसीआर पंजाब रॉयल्स, हरियाणा हैमर्स और दिल्ली सुल्तांस की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.
2 जनवरी से 16 जनवरी तक लीग चरण में कुल 15 मुकाबले खेले जाएगें. इसके बाद 17 और 18 जनवरी को सेमीफाइनल मुकाबला होगा और 19 जनवरी को खिताब के लिए आखिरी भिड़ंत देखने को मिलेगी.