Advertisement
  • होम
  • खेल
  • PWL2: जयपुर निंजाज पड़े पंजाब रॉयल्स पर भारी, 5-2 से जीता मुकाबला

PWL2: जयपुर निंजाज पड़े पंजाब रॉयल्स पर भारी, 5-2 से जीता मुकाबला

प्रो रेसलिंग लीग सीजन 2 के शानदार आगाज के बाद आज एनसीआर पंजाब रॉयल्स और जयपुर निंजाज के बीच मुकाबला हुआ.

Advertisement
  • January 3, 2017 3:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : प्रो रेसलिंग लीग सीजन 2 के शानदार आगाज के बाद आज एनसीआर पंजाब रॉयल्स और जयपुर निंजाज के बीच मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में जयपुर निंजाज ने 5-2 से बाजी मारी.
 
दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर के केडी जाधव हॉल में खेले गए PWL2 के दूसरे मुकाबले में जयपुर निंजाज ने टॉस जीतकर 65 किलो पुरुष वर्ग को ब्लॉक किया. मुकाबले में खेले गए पहले बाउट में जयपुर के जैकब माकारश्विलि ने 12-4 से जीतकर पंजाब के जितेंद्र को मात दी. इसके बाद पूजा ढांढा ने भी अगला बाउट जीतकर टीम को 2-0 की लीड दिया दी.
 
 
खिनचेंगशिवली का कमाल
खेल का मुख्य आकर्षण ओलिम्पिक चैम्पियन जार्जिया के व्लादीमिर खिनचेंगशिवली थे. तीसरे बाउट में खिनचेंगशिवली ने जयपुर के उत्कर्ष काले को 8-5 से हराकर टीम का स्कोर 2-1 पर ला दिया. चौथे बाउट में रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता जेनी फ्रांसन ने जयपुर को वापसी करा दी और संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-2 से जीत दर्ज की.
 
जीत का दाव
पांचवे बाउट में जयपुर के विनोद कुमार ने जीत का दाव लगाते हुए टीम को 4-1 से आगे कर दिया. इसके बाद छठे बाउट में पंजाब के ओदुनायो ने तकनीकी फायदे के जरिए 16-0 से जीत दर्ज की. सातवें और आखिरी बाउट में जयपुर के एलीज्बर ओडिकाड्जे ने पंजाब के कृष्ण कुमार को 12-0 से मात दी.
 
आज के मैच की खास बात ये रही की मुकाबला देखने अभिनेता सनी देओल भी हॉल में मौजूद थे. PWL में कल अगला मुकाबला हरियाणा हैमर्स और यूपी दंगल के बीच खेला जाएगा.

Tags

Advertisement