Advertisement
  • होम
  • खेल
  • World Cup Qualifier: भारतीय टीम का ऐलान, मिताली राज को मिली कमान

World Cup Qualifier: भारतीय टीम का ऐलान, मिताली राज को मिली कमान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ICC महिला विश्व कप क्वॉलिफायर 2017 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. कोलंबो में यह टूर्नामेंट 3 से 21 फरवरी तक खेला जाएगा.

Advertisement
  • January 3, 2017 1:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ICC महिला विश्व कप क्वॉलिफायर 2017 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. कोलंबो में यह टूर्नामेंट 3 से 21 फरवरी तक खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज के हाथों सौंपी गई है.
 
आईसीसी महिला चैंपियनशिप में 8 टीमों ने एकदूसरे के खिलाफ 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली. इसके बाद टॉप 4 टीमों को 2017 विश्व कप में सीधे जगह मिल गई और बाकी 4 टीमों को विश्व कप में खेलने के लिए क्वॉलिफाइंग दौर से गुजरना पड़ेगा.
 
 
वहीं, भारत आईसीसी महिला चैंपियनशिप टूर्नामेंट के समापन में टॉप 4 टीमों में रहते हुए भी इसके लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई और उसे 2017 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए क्वॉलिफाइंग दौर खेलना होगा.
 
भुगतना पड़ा खामियाजा
दरअसल, भारतीय टीम को महिला चैंपियनशिप के दौरान पाकिस्तान के साथ 4 मैच ना खेलने का भी खामियाजा भुगतना पड़ा. दोनों देशों के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव की वजह से ये मैच नहीं हो सके.
 
 
टीम:
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, थिरुश कामिनी, वेदा कृष्णमूर्ति, देविका वैद्य, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, सुकन्या परिदा, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति शर्मा.

Tags

Advertisement