Advertisement
  • होम
  • खेल
  • सौरव गांगुली को मिल सकती है BCCI की कमान !

सौरव गांगुली को मिल सकती है BCCI की कमान !

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद खाली हुए बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर कौन नियुक्त होगा, इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. अब अध्यक्ष पद को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का जिक्र किया है.

Advertisement
  • January 3, 2017 12:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद खाली हुए बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर कौन नियुक्त होगा, इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. अब अध्यक्ष पद को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का जिक्र किया है.
 
गावसकर के मुताबिक एक बार जब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला ले दिया तो उसे स्वीकार किया जाना चाहिए. इस पूरे घटनाक्रम की वजह से भारतीय क्रिकेट बोर्ड की छवि को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. खाली हुए अध्यक्ष पद के लिए नए अध्यक्ष के रूप में गावसकर ने कहा कि उनके जहन में इस पद की भूमिका के लिेए सौरव गांगुली का नाम आ रहा है.
 
 
बदलाव
उन्होंने कहा कि 1999-2000 में जब भारतीय क्रिकेट मैच फिक्सिंग के जाल में फंसा हुआ था तो गांगुली को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी और उन्होंने सब कुछ बदलकर रख दिया था.
 
आरोप
बता दें कि बीसीसीआई और लोढ़ा कमेटी के बीच लंबी खिंचतान के बाद सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग ठाकुर को अध्यक्ष पद से और अजय शिर्के को सचिव पद से बर्खास्त कर दिया. लोढ़ा कमेटी का आरोप था कि बोर्ड उसकी सिफारिशों को लागू नहीं कर रहा है.

Tags

Advertisement