Advertisement
  • होम
  • खेल
  • BCCI प्रशासक मामला : नरीमन का इनकार, SC ने अनिल दीवान को किया नियुक्त

BCCI प्रशासक मामला : नरीमन का इनकार, SC ने अनिल दीवान को किया नियुक्त

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और लोढ़ा कमेटी के बीच जारी गतिरोध के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को फैसला सुनाते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को पदों से हटा दिया है.

Advertisement
  • January 3, 2017 11:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और लोढ़ा कमेटी के बीच जारी गतिरोध के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को फैसला सुनाते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को पदों से हटा दिया है. जिसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई प्रशासकों का नाम सुझाने के लिए एफएस नरीमन की जगह वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल दीवान को नियुक्त किया है.
 
 
बीसीसीआई के खाली हुए पदों पर नए प्रशासकों की नियुक्ति के लिए पहले नरीमन का नाम आगे था लेकिन नरीमन ये कहकर पीछे हट गए कि वे बीसीसीआई के वकील के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं. इसलिए वो इस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं.
 
दीवान शामिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को कोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल सुब्रमण्यम के साथ नरीमन को BCCI में प्रशासक नियुक्त करने के नाम सुझाने की प्रक्रिया में शामिल किया था. नरीमन के हटने के बाद अब गोपाल सुब्रमण्यम के साथ अनिल दीवान इस प्रक्रिया में शामिल होंगे और कोर्ट को प्रशासक के लिए नाम सुझाएंगे.
 
 
नोटिस जारी
इससे पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से अनुराग ठाकुर को हटाते हुए कहा था कि खेल में सुधार लाने में बाधा पहुंचाकर ठाकुर ने खुद को अयोग्य साबित किया है. इसके अलाव चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू करने में बाधा पहुंचाने और कथित तौर पर झूठा शपथपत्र देने को लेकर अनुराग ठाकुर को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है.

Tags

Advertisement