Advertisement
  • होम
  • खेल
  • PWL2: आज पंजाब रॉयल्स से भिड़ेंगे जयपुर के निंजाज

PWL2: आज पंजाब रॉयल्स से भिड़ेंगे जयपुर के निंजाज

देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर के केडी जाधव हॉल में सोमवार से 'प्रो रेसलिंग लीग' यानी PWL-2 का शानदार आगाज हो चुका है. लीग का आज दूसरा दिन है.

Advertisement
  • January 3, 2017 7:38 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर के केडी जाधव हॉल में सोमवार से ‘प्रो रेसलिंग लीग’ यानी PWL-2 का शानदार आगाज हो चुका है. लीग का आज दूसरा दिन है.
 
आज के मुकाबले में एनसीआर पंजाब रॉयल्स और जयपुर निंजाज के बीच भिडंत होगी. पंजाब की टीम पिछली बार सेमीफाइनल में पहुंची थी, वहीं जयपुर निंजाज पहली बार PWL में भाग ले रही है.
 
 
लीग के पहले दिन हरियाणा हैमर्स और मुम्बई महारथी के खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. पहले दिन के खेल में पिछली बार की चैंपियन मुम्बई महारथी ने टॉस तो अपने नाम कर लिया लेकिन ओपनिंग गेम पर कब्जा नहीं कर पाई और हरियाणा हैमर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. पहले दिन के मुकाबले में हरियाणा हैमर्स ने 4-3 से मैच को अपने नाम किया. 
 
कड़ा मुकाबला
PWL-2 के सभी मुकाबले शाम 7 से रात 9 बजे तक इंदिरा गांधी खेल परिसर के केडी जाधव हॉल में खेले जाएंगे. 6 टीमों में जयपुर निंजास, मुम्बई महारथी, यूपी दंगल, एनसीआर पंजाब रॉयल्स, हरियाणा हैमर्स और दिल्ली सुल्तांस की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.
 
 
2 जनवरी से 16 जनवरी तक लीग चरण में कुल 15 मुकाबले खेले जाएगें. इसके बाद 17 और 18 जनवरी को सेमीफाइनल मुकाबला होगा और 19 जनवरी को खिताब के लिए आखिरी भिड़ंत देखने को मिलेगी.

Tags

Advertisement