Advertisement
  • होम
  • खेल
  • केरल क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने दिया इस्तीफा

केरल क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने दिया इस्तीफा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और लोढ़ा कमेटी के बीच जारी गतिरोध के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला सुनाते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को पदों से हटा दिया है.

Advertisement
  • January 2, 2017 6:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोच्चि: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और लोढ़ा कमेटी के बीच जारी गतिरोध के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला सुनाते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को पदों से हटा दिया है. जिसके बाद केरल क्रिकेट संघ यानी केसीए ने सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले का समर्थन किया है और लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू कर दिया है.
 
 
लोढा कमेटी की सिफारिशों को लागू करते हुए केसीए के अधिकारियों ने अपनों पदों से इस्तीफा भी दे दिया है. इस्तीफा देने में अध्यक्ष टीसी मैथ्यू और सचिव समेत कई दूसरे अधिकारी शामिल हैं. मैथ्यू के मुताबिक उन्होंने और अधिकारियों ने इसलिए इस्तीफा दिया है ताकि केसीए में लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू किया जा सके.
 
 
नए अध्यक्ष
मैथ्यू का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट आदेश के मुताबिक वे सभी अधिकारी जो 9 साल का कार्यकाल पूरा कर चुकें हैं. अपना इस्तीफा दे रहें. इस्तीफा देते हुए उन्होंने तय किया कि केसीए के वरिष्ठतम सदस्य बी विनोद संघ के नए अध्यक्ष और जयेश जॉर्ज नए सचिव होंगे.

Tags

Advertisement