Advertisement
  • होम
  • खेल
  • PWL2: हरियाणा हैमर्स के पहलवानों का दिखा दम, पिछले साल के चैम्पियन को हराया

PWL2: हरियाणा हैमर्स के पहलवानों का दिखा दम, पिछले साल के चैम्पियन को हराया

देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर के केडी जाधव हॉल में आज 'प्रो रेसलिंग लीग' यानी PWL-2 का शानदार आगाज हुआ. लीग के पहले दिन हरियाणा हैमर्स और मुम्बई महारथी के खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली.

Advertisement
  • January 2, 2017 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर के केडी जाधव हॉल में आज ‘प्रो रेसलिंग लीग’ यानी PWL-2 का शानदार आगाज हुआ. लीग के पहले दिन हरियाणा हैमर्स और मुम्बई महारथी के खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली.
 
 
पहले दिन के खेल में पिछली बार की चैंपियन मुम्बई महारथी ने टॉस तो अपने नाम कर लिया लेकिन ओपनिंग गेम पर कब्जा नहीं कर पाई और हरियाणा हैमर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. पहले दिन के मुकाबले में हरियाणा हैमर्स ने 4-3 से मैच को अपने नाम किया. 
 
 
4-3 से मात
शुरुआती मुकाबले में हरियाणा हैमर्स की तरफ से रजनीश, अब्दुसलाम, सोफिया और रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले मारवा आमरी ने अपनी टीम को 4-3 से जीतने में अहम भूमिका निभाई.
 
 
अगला मुकाबला
पिछले सीजन में मुंबई ने हरियाणा को दो बार हराया था. लेकिन इस बार पहले मुकाबले में ही मुंबई की टीम को हरियाणा से हार का मुंह देखना पड़ा. अब अगले मुकाबले में कल एनसीआर पंजाब रॉयल्स और जयपुर निंजाज के बीच भिडंत होगी.

Tags

Advertisement