मेलबर्न. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बेशक दो साल पहले क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो लेकिन अब भी उनका जलवा कायम हैं. भारत में क्रिकेट के भगवान का दर्जा रखने वाले सचिन तेंदुलकर को 21वीं सदी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट cricket.com.au ने एक ऑन-लाइन वोटिंग के जरिए फैंस से साल 2000 के बाद से लेकर अब तक के सबसे बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ी का चुनाव कराया.
इस फेहरिस्त में दूसरे पायदान पर श्रीलंका के कुमार संगकारा जबकि तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान व दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का नाम शामिल रहा. इस पोल को आयोजित करने के लिए वेबसाइट ने वर्ष 2000 से शीर्ष 100 खिलाड़ियों की सूची तैयार की थी जिनमें से फैंस को अपना पसंदीदा खिलाड़ी चुनना था.
इस ओपिनयन-पोल में 16 हजार से ज्यादा लोगों ने अपने वोट डाले. भारत के सचिन तेंदुलकर को करीब 23% वोट मिले, जबकि कुमार संगकारा को 14% वोट मिले, हालांकि टॉप 10 खिलाड़ियों में सचिन के रूप में भारत का सिर्फ एक ही खिलाड़ी हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ी इस सूची में शामिल हैं.
टॉप 10 खिलाड़ी- वोट प्रतिशत
1. सचिन तेंदुलकर – 23%
2. कुमार संगकारा – 14%
3. एडम गिलक्रिस्ट – 13%
4. रिकी पॉन्टिंग – 11%
5. जैक कैलिस – 11%
6. एबी डिविलियर्स – 10%
7. शेन वॉर्न – 9%
8. ग्लैन मैक्ग्रा – 5%
9. मुथैया मुरलीधरन 3%
10. डेल स्टेन – 1%
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…