Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रिटायर्ड जज BCCI को चला सकते हैं तो मेरी शुभकामनाएं: अनुराग ठाकुर

रिटायर्ड जज BCCI को चला सकते हैं तो मेरी शुभकामनाएं: अनुराग ठाकुर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और लोढ़ा कमेटी के बीच जारी गतिरोध के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला सुनाते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को पदों से हटा दिया है.

Advertisement
  • January 2, 2017 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और लोढ़ा कमेटी के बीच जारी गतिरोध के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला सुनाते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को पदों से हटा दिया है. जिसके बाद अनुराग ठाकुर का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट को लगता है कि BCCI को रिटायर्ड जज चला सकते हैं तो उन्हें शुभकामनाएं.
 
 
बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हटाए गए अनुराग ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. ठाकुर के अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय क्रिकेट की सेवा करने का सौभाग्य मिला है. पिछले कुछ साल भारतीय क्रिकेट में प्रशासनिक रूप से काफी बेहतर रहे हैं. इस दौरान भारतीय क्रिकेट का भी काफी विकास हुआ है.
 
 
फैसले का सम्मान
ठाकुर का कहना है कि बीसीसीआई भारत का सर्वश्रेष्ठ खेल संगठन है. भारत के पास दुनिया में सबसे ज्यादा योग्य खिलाड़ी हैं. उनके लिए यह निजी लड़ाई नहीं थी बल्कि वह खेल संगठन की स्वायत्तता के लिए लड़ रहे थे. उन्होंने कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. जैसा की हर नागरिक करता है.
 
 
दिशा-निर्देश
वहीं उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को लगता है कि बीसीसीआई रिटायर्ड जजों के अंडर बेहतर काम कर सकती है तो उनकी उनके साथ शुभकामनाएं हैं. उन्हें भरोसा है कि भारतीय क्रिकेट उनके दिशा-निर्देशों में बेहतर प्रदर्शन करेगा. 
 
कार्यवाहक अध्यक्ष
बता दें कि लोढ़ा समिति के जरिए सुझाई गई सिफारिशे बीसीसीआई ने पूरी तरह से लागू करने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को पद से हटा दिया. अब बोर्ड के सबसे वरिष्ठ उपाध्यक्ष कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर काम करेंगे.
 

Tags

Advertisement