Advertisement
  • होम
  • खेल
  • न्यूजीलैंड की हार का सिलसिला जारी, इंग्लैंड ने जीता टी-20

न्यूजीलैंड की हार का सिलसिला जारी, इंग्लैंड ने जीता टी-20

मैनचेस्टर. इंग्लैंड टीम ने शानदार फार्म जारी रखते हुए मैनचेस्टर में खेले गए एक मात्र टी-20 मैच को 56 रनों से जीत लिया. घातक फार्म में चल रहे जो रूट की 68 रनों की पारी की बदौलत ने इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरो में 191 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम 16.2 ओवरों में 135 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड और डेविड विली ने तीन-तीन विकेट चटकाए.

Advertisement
  • June 24, 2015 3:34 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

मैनचेस्टर. इंग्लैंड टीम ने शानदार फार्म जारी रखते हुए मैनचेस्टर में खेले गए एक मात्र टी-20 मैच को 56 रनों से जीत लिया. घातक फार्म में चल रहे जो रूट की 68 रनों की पारी की बदौलत ने इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरो में 191 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम 16.2 ओवरों में 135 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड और डेविड विली ने तीन-तीन विकेट चटकाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को पहला झटका मार्टिन गुप्टिल के रूप में लगा. वो मात्र 6 रन बनाकर विली की गेंद पर आउट हुए. उसके बाद वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज बने विलियमसन ने कैप्टन मैकॉलम के साथ 42 रनों की साझेदारी की. मैकॉलम ने 15 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली. विलियमसन ने भी 57 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने भी 2 विकेट लिए.

इससे पहले मैन ऑफ द मैच जो रूट की शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने बड़ा स्कोर किया. रूट की अलावा रॉय (23), हेल्स (27), बिलिंग्स (21) और स्टोक्स ने नाबाद 24 रनों की पारी खेली. 

Tags

Advertisement