Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिली हरी झंडी, BCCI के खिलाफ करेगा कानूनी कार्रवाई

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिली हरी झंडी, BCCI के खिलाफ करेगा कानूनी कार्रवाई

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के गवर्नर्स बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को लेकर हरी झंडी दे दी है. दि्वपक्षीय सीरीज को लेकर हुए एक समझौते का सम्मान नहीं करने के कारण पीसीबी कानूनी कार्रवाही करेगा.

Advertisement
  • January 1, 2017 11:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के गवर्नर्स बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को लेकर हरी झंडी दे दी है. दि्वपक्षीय सीरीज को लेकर हुए एक समझौते का सम्मान नहीं करने के कारण पीसीबी कानूनी कार्रवाही करेगा.
 
 
पीसीबी सूत्रों के मुताबिक 2014 में दि्वपक्षीय सीरीज खेलने के लिए दोनों बोर्ड के बीच समझौता हुआ था. जिसके बाद भारत ने दि्वपक्षीय सीरीज खेलने से इनकार कर दिया. जिसके चलते अब पीसीबी को हुए वित्तीय नुकसान के लिए मुआवजा हासिल करने के लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
 
 
आईसीसी भी गवाह
कार्यकारी समिति के प्रमुख पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान का कहना है कि जल्द ही इस मामले में कानूनी परामर्श शुरू किए जाएंगे. बीसीसीआई ने 2015 से 2022 के बीच 6 दि्वपक्षीय सीरीज खेलने के लिए करार किया था. इस करार का आईसीसी भी गवाह है.
 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी पहले बीसीसीआई को इस मामले में लिखकर स्पष्ट करने के लिए कहेगा कि क्या वे समझौते का सम्मान करते हुए द्विपक्षीय सीरीज खेलेंगे या नहीं. पीसीबी को बीसीसीआई से स्पष्ट जवाब मिलने के बाद अगर बीसीसीआई सीरीज खेलने से मना करती है तो उसके खिलाफ लंदन की अदालत में मामला दर्ज किया जाएगा. इसमें आईसीसी को भी पक्ष बनाया जाएगा.

Tags

Advertisement