दुबई : आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर वन टीम बनी हुई है. इसके अलावा बॉलर्स, बैटिंग और ऑलराउंडर रैंकिंग में भी इंडियन प्लेयर्स छाए हुए हैं. टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में अश्विन का जलवा बरकरार है वे साल के अंत तक नंबर एक पोजिशन पर रहे. टीम रैंकिंग में इंडिया 120 अंकों के साथ टॉप पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया (105 अंक) के साथ दूसरे नंबर पर है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने साल 2016 की अपनी आखिरी रैंकिंग घोषित की. भारतीय दिग्गज गेंदबाज आर. अश्विन ने टेस्ट गेंदबाजी और ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में अपनी बादशाहत कायम रखते हुए साल 2016 का अंत किया. भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, अश्विन के बाद टेस्ट गेंदबाजों की दूसरी पोजीशन पर शामिल है. 1974 के बाद ये दूसरा मौका है जब गेंदबाजों की रैंकिग्स में नंबर एक और दूसरी पोजिशन पर दो भारतीय खिलाड़ी जमे हुए है.
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली साल के अंत में टेस्ट बल्लेबाजों की रैकिंग में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ को पहला स्थान हासिल हुआ है. अश्विन, जडेजा और कोहली ने हाल ही में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ हुईं घरेलू टेस्ट श्रृंखलाओं के दौरान यह रैंकिंग हासिल की.