Advertisement
  • होम
  • खेल
  • सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए मोहम्मद कैफ, सूर्य नमस्कार करना पड़ा महंगा !

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए मोहम्मद कैफ, सूर्य नमस्कार करना पड़ा महंगा !

सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ की एक फोटो की वजह से कुछ लोगों ने उन्हें टि्वटर पर ट्रोल करना शुरू कर दिया और अधर्म का आरोप लगाने लगे हैं.

Advertisement
  • January 1, 2017 9:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई  पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ की एक फोटो की वजह से कुछ लोगों ने उन्हें टि्वटर पर ट्रोल करना शुरू कर दिया और अधर्म का आरोप लगाने लगे हैं. 
 
दरअसल, मोहम्मद कैफ ने टि्वटर पर कुछ तस्वीरों को शेयर किया था. जिसमें वे सूर्य नमस्कार करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस योग की तारीफ भी की उसके बाद कैफ के इस कथन पर कुछ लोग भड़क गए. उनकी इस तस्वीर पर कमेंट करने लगे कि कैफ आप का ये काम इस्लाम के अनुकूल नहीं है और आपको इस तरह के पोस्ट और स्टेटमेंट से बचना चाहिए. 
 
 
एक तरफ उनकी आलोचना करने वाले आए तो कुछ समर्थन में भी आ गए. साथ ही कुछ लोग आलोचना करने वालों को भला-बुरा भी कहते नजर आए. तस्वीर पर कुछ लोगों ने कहा कि इससे हमारी तहजीब खराब होती है तो कुछ ने एक्सरसाइज के लिए नमाज पढ़ने की सलाह दी.
 
धर्म से क्या संबध
उसके कुछ ही देर बाद इस क्रिकेटर ने भी अपने खिलाफ बोल रहे लोगों को  करारा जबाव दिया. कैफ ने लिखा कि मैंने जो फोटो शेयर की है हर फोटो में मेरे अभ्यास करने के दौरान मेरे दिल में अल्लाह था. मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि कोई भी एक्सरसाइज, चाहे वह सूर्य नमस्कार हो या जिम हो इसका धर्म से क्या संबध है? यह सभी को फायदा पहुंचाती है.
 
आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है कि जब टि्वटर पर किसी सेलिब्रिटी को इस तरह से निशाना बनाया गया हो. हाल ही में क्रिकेटर मोहम्मद शमी को बीवी के साथ फोटो पोस्ट करने पर टि्वटर पर मुस्लिम कट्टरपंथियों से काफी कुछ सुनने को मिला था. तब कैफ ने शमी का समर्थन किया था. इससे पहले फिल्म स्टार सैफ अली खान भी अपने बेटे का नाम तैमूर खान रखने पर हिन्दू कट्टरपंथियों के निशाने पर आए थे.

Tags

Advertisement