बैंगलुरू: आपने बॉलीवुड या हॉलीवुड की फिल्मों में ही देखा होगा किसी प्लेयर ने स्टेडियम में अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया हो. लेकिन रियल लाइफ में कोई कोई ऐसा करें तो बात ही कुछ अलग है. जी हां ऐसा ही कुछ किया टीम इंडिया के सचिन बेबी ने.
भारत में क्रिकेटरों की शादी का दौर जारी है वही दूसरी तरफ
सचिन बेबी का प्रपोजल स्टाइल सुर्खियां बटोर रहा है. हालांकि आपको बता दें कि सचिन ने अभी टीम इंडिया की ओर से कोई मैच नहीं खेले हैं, लेकिन
आईपीएल में काफी चर्चा में रहें.
सचिन का यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड को अनूठे और दिल जीतने वाले अंदाज में शादी के लिए प्रपोज करके शादी का एलान कर रहे हैं, वह भी
क्रिकेट के मैदान पर.
सोशल मीडिया पर उनका वीडियो खूब देखा जा रहा है. सचिन ने कुछ दिन पहले ही एना चांडी से सगाई की है. यह वीडियो पहले ही रिकॉर्ड किया जा चुका था. खबर के सबसे नीचे देखिए खास
28 वर्षीय सचिन बेबी और एना की दोस्ती पिछले डेढ़ साल से है.
आपको बता दें कि
विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की ओर से आईपीएल में खेलने वाले सचिन बेबी 5 जनवरी 2017 को विवाह बंधन में बंधेंगे.
कौन हैं सचिन बेबी
सचिन बेबी केरल की ओर से रणजी खेलते हैं. आईपीएल में वह विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में हैं. वह अब तक 47 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 2092 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 250 रन है. सचिन बेबी ने 2009 में घरेलू क्रिकेट में कदम रखा था.
वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते हैं. सचिन ने पहली बार 2013 के क्रिकेट सीजन में सबका ध्यान आकर्षित किया था. वह इस सीजन में विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में चौथे पायदान पर रहे थे और बेहतरीन शतक से केरल को सेमीफाइनल तक पहुंचाया था.
2014 के रणजी सीजन में सचिन को केरल की कप्तानी करने का मौका भी मिला. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में बेहतरीन दोहरा शतक ठोका था.