Advertisement
  • होम
  • खेल
  • नए साल में नई पारी, WWE में डेब्यू करेंगे सुशील कुमार !

नए साल में नई पारी, WWE में डेब्यू करेंगे सुशील कुमार !

द ग्रेट खली के बाद अब भारत के स्टार रेसलर सुशील कुमार जल्द ही वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के अब रिंग में रेसलिंग करते नजर आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक WWE ने सुशील कुमार को एक कॉन्ट्रेक्ट ऑफर किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि 2017 में WWE वो डेब्यू कर सकते हैं.

Advertisement
  • December 31, 2016 4:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: द ग्रेट खली के बाद अब भारत के स्टार रेसलर सुशील कुमार जल्द ही वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के अब रिंग में रेसलिंग करते नजर आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक WWE ने सुशील कुमार को एक कॉन्ट्रेक्ट ऑफर किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि 2017 में WWE वो डेब्यू कर सकते हैं.
 
रेसलर द ग्रेट खली के बाद सुशील कुमार भारत के दूसरे ऐसे रेसलर होंगे जो  WWE में नजर आएंगे. खबरों कि मानें तो सुशील ने यह ऑफर एक्सेप्ट कर लिया है लेकिन फिलहाल अभी सुशील की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है.
 
ये भी पढ़ें: IndvsEng: अब नहीं मिलेंगी पहले ODI मैच की टिकटें !
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  WWE ने अक्टूबर में सुशील को अप्रोच किया था. लेकिन उन्होंने   उन्होंने इसकी तरफ खास ध्यान नहीं दिया. वही ये भी बताया जा रहा था कि शुरुआत उनकी बात कॉन्ट्रेक्ट अमाउंट पर आकर अटक गई थी. इसके बाद भी  WWE ऑफिशियल्स सुशील के टच में थे. वहीं ऐसा भी बताया जा रहा है कि उस समय सुशील को कई प्रो-रेसलिंग जैसे WWE और TNA से ऑफर मिल रहे थे. इसलिए उन्हें फैसला लेने में वक्त लगा.
 
 
बता दें कि विंस मैकमोहन की कंपनी ग्रेट खली के मशहूर होने के बाद भारतीय पहलवानों पर दांव लगा रही है. लेकिन खली के जाने के बाद कोई और भारतीय पहलवान  WWE  में कोई खास पहचान नहीं बना पाया है. सुशील के कुश्ती में महारथ को देखते हुए WWE को उम्मीद है कि वह पूर्व अमेरिकी ओलिंपिक रेसलर कर्ट एंगल की तरह ही शानदार प्रदर्शन करेंगे.

Tags

Advertisement