Advertisement
  • होम
  • खेल
  • आखिर दीपा कर्माकर ने क्यों लौटा दी सचिन तेंदुलकर की दी हुई BMW ?

आखिर दीपा कर्माकर ने क्यों लौटा दी सचिन तेंदुलकर की दी हुई BMW ?

रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली दीपा करमाकर ने सचिन तेंदुलकर की ओर से गिफ्ट की गई BMW कार वापस कर दी है और बदले में मिले 25 लाख रुपए से ह्यूंडई एलेंट्रा कार खरीद ली.

Advertisement
  • December 30, 2016 7:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अगरतला: रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली दीपा करमाकर ने सचिन तेंदुलकर की ओर से गिफ्ट की गई BMW कार वापस कर दी है और बदले में मिले 25 लाख रुपए से ह्यूंडई एलेंट्रा कार खरीद ली.
 
दरअसल दीपा का कहना है कि अगरतला की खराब सड़कों पर यह कार चलाने में परेशानी हो रही थी और वहां पर इस कार के कोई शोरूम या सर्विस सेंटर नहीं था. कार में कुछ गड़बड़ी होती है तो वो कैसे ठीक करवातीं. इसलिए उन्होंने यह कार वापस करने का फैसला लिया.
 
 
एक इंटरव्यू के दौरान दीपा ने बताया, मैंने सर (दीपा के कोच बिशेश्वर नंदी) ने इस बारे में हैदराबाद बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष वी चामुंडेश्वरनाथ से चर्चा की. उन्होंने BMW कार की रकम देने को तैयार हो गए. 
 
ये भी पढ़ें: IndvsEng: अब नहीं मिलेंगी पहले ODI मैच की टिकटें !
 
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक दीपा के कोच बिश्वेश्वर नंदी ने कहा कि उन्होंने 25 लाख रुपये से नई कार खरीद ली है. जिसका अगरतला में सर्विस स्टेशन भी है. 
 
 
आपको बता दें कि वी चामुंडेश्वरनाथ सचिन तेंदुलकर के अच्छे दोस्त हैं. उन्हीं के कहने पर सचिन ने दीपा को रियो ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन के लिए यह कार गिफ्ट की थी. इसके अलावा भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने दीपा के अलावा पीवी सिंधु, साक्षी मलिक और पुलेला गोपीचंद को रियो ओलंपिक के बाद कार गिफ्ट किया था.

Tags

Advertisement