भारतीय वनडे और टी20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के चाहने वालों की कमी नहीं है. धोनी के फैन भारत के अलावा दुनिया में भी काफी है और अब इस बात के सबूत मिले हैं कि धोनी के फैन पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी हैं.
नई दिल्ली: भारतीय वनडे और टी20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के चाहने वालों की कमी नहीं है. धोनी के फैन भारत के अलावा दुनिया में भी काफी है और अब इस बात के सबूत मिले हैं कि धोनी के फैन पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी हैं.
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है. मेलबर्न में दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक दिलचस्प नजारा तब देखने को मिला. जब एक दर्शक पाकिस्तान टीम की जर्सी पहनकर टीम का हौसला बढ़ाता हुआ नजर आया. इसमें खास बास ये रही की पाकिस्तान की जर्सी पहने उस फैन की जर्सी के पीछे धोनी का नाम लिखा हुआ था.
IndvsEng: अब नहीं मिलेंगी पहले ODI मैच की टिकटें !
वायरल हुई फोटो
धोनी की 7 नंबर की जर्सी पहनकर फैन पाकिस्तानी टीम की हौसला अफजाई कर रहा था. जिसे देख सब हैरान रह गए. धोनी के नाम की और पाकिस्तान की जर्सी पहने इस फैन की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. इसे भारत और पाकिस्तान दोनों देश के लोग शेयर भी कर रहें हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहें हैं.