नई दिल्ली : 2 जनवरी से शुरू होने वाला ‘प्रो रेसलिंग लीग’ यानी PWL-2 का सेड्यूल जारी हो चुका है. इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. जिसमें पहला मुकाबला हरियाणा और मुंबई के बीच खेला जाएगा.
मुम्बई महारथी और हरियाणा हैमर्स के बीच सोमवार को होने वाले मुकाबले के साथ इस रेसलिंग लीग के दूसरे सीजन की शुरुआत हो जाएगी. छह टीमों के बीच खेले जाने वाला यह मुकाबला 2 से 19 जनवरी तक चलेगा.
कड़ा मुकाबला
PWL-2 के सभी मुकाबले शाम 7 से रात 9 बजे तक इंदिरा गांधी खेल परिसर के केडी जाधव हॉल में खेले जाएंगे. 6 टीमों में जयपुर निंजास, मुम्बई महारथी, यूपी दंगल, एनसीआर पंजाब रॉयल्स, हरियाणा हैमर्स और दिल्ली सुल्तांस की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.
रोमांच
इस लीग में जार्जिया के व्लादीमिर खिनचेंगशिवली और कनाडा की एरिका वीब के रूप में दो ओलिम्पिक चैम्पियन के अलावा विश्व चैम्पियनशिप और ओलिम्पिक के पदक विजेताओं से लीग में काफी रोमांच देखने की उम्मीद की जा सकती है. वहीं इस लीग में भारतीय पहलवानों भी क्षमताओं से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए खेलेंगे.
2 जनवरी से 16 जनवरी तक लीग चरण में कुल 15 मुकाबले खेले जाएगें. इसके बाद 17 और 18 जनवरी को सेमीफाइनल मुकाबला होगा और 19 जनवरी को खिताब के लिए आखिरी भिड़ंत देखने को मिलेगी.