नई दिल्ली : भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की नए साल के मौके पर देहरादून में सगाई की जो खबरें चल रही हैं, वो पूरी तरह से झूठी हैं. दोनों ने वहां 31 दिसंबर को नए साल की पार्टी भर रखी है.
सगाई की अफवाह ने तब जोड़ पकड़ा जब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पत्नी जया बच्चन और उद्योगपति मित्र अनिल अंबानी के साथ देहरादून पहुंचे और उसी आनंदा होटल में रहने पहुंच गए जहां विराट और अनुष्का क्रिसमस की छुट्टियां मनाने के लिए एक हफ्ते से ठहरे हुए हैं.
जब सगाई की अफवाह ने जोड़ पकड़ा तो इनखबर टीम ने विराट और अनुष्का के परिवार वालों और नजदीकी लोगों से संपर्क किया. विराट के पारिवारिक सूत्रों ने सगाई की बात को पूरी तरह से खारिज कर दिया और कहा कि दोनों ने वहां बस नए साल की पार्टी रखी है जिसमें बॉलीवुड और क्रिकेट के कई सितारे शामिल हो सकते हैं.
माना जा रहा है कि अमिताभ बच्चन और अनिल अंबानी नए साल की छुट्टियां मनाने उत्तराखंड पहुंचे हैं और संभव है कि वो 31 दिसंबर को विराट-अनुष्का की न्यू ईयर पार्टी में भी शामिल हों.
जाहिर तौर पर अगर पार्टी 31 दिसंबर को है तो अमिताभ या अनिल अंबानी तीन दिन पहले उस पार्टी के लिए देहरादून नहीं जाएंगे. 31 दिसंबर की पार्टी के लिए ये लोग सीधे 31 दिसंबर को आ सकते थे.
इसलिए ये साफ है कि बच्चन-अंबानी नए साल की छुट्टियां मनाने देवभूमि पहुंचे हैं. अनुष्का और विराट क्रिसमस के समय से ही उत्तराखंड की शांत और मनोरम वादियों में छुट्टियां मना रहे हैं. दोनों अनुष्का के गुरु अनंत बाबा से मिलने भी पहुंचे और वहां काफी वक्त बिताया.
उत्तराखंड की वादियों का आनंद लेने विराट के साथ पहुंचीं अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे दोनों मोरनी को दाने खिला रहे हैं. अनुष्का-विराट क्रिसमस के समय से ही उत्तराखंड में है.
यहां गौर करने वाली बात ये है कि अनुष्का के पैरेंट्स ऋषिकेश में रहते हैं. विराट के अनुष्का के घर जाकर उनके पैरेंट्स से मिलने की भी चर्चा है. विराट को हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने पर्यटन ब्रांड एंबेसेडर घोषित किया है.