Advertisement
  • होम
  • खेल
  • महावीर ताऊ दंगल के आमिर से 10 गुना ज्यादा सख्त : विनेश फोगाट

महावीर ताऊ दंगल के आमिर से 10 गुना ज्यादा सख्त : विनेश फोगाट

हाल ही में रिलिज हुई आमिर खान की मूवी दंगल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है. आमिर की यह मूवी मशहूर कोच और उनकी छात्राओं के जीवन पर आधारित है.

Advertisement
  • December 28, 2016 4:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : हाल ही में रिलिज हुई आमिर खान की मूवी दंगल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है. आमिर की यह मूवी मशहूर कोच और उनकी छात्राओं के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म के बाद ओलिंपियन विनेश फोगाट का कहना है कि ताऊ महावीर सिंह फोगाट दंगल के किरदार आमिर खान से 10 गुना ज्यादा सख्त थे.
 
 
विनेश के मुताबित दंगल रिलीज के बाद फोगाट परिवार काफी लोकप्रिय हो चुका है. जो की काफी हैरान करने वाला है. लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी फिल्म की रिलीज के बाद आई मीडिया से हुई है. उन्होंने कहा कि आमिर सर के साथ गीता दी की शादी के दौरान जितने मीडिया वाले आए थे वो साक्षी मलिक के कांस्य पदक जीतने के दौरान आए मीडिया वालों से भी काफी ज्यादा थे.
 
 
ज्यादा सख्त
जब फिल्म में दिखाई महावीर फोगाट की सख्ती के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया कि फिल्म में दिखाए गए महावीर के किरदार से 10 गुना ज्यादा सख्त असल के महावीर हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय शिविर के दौरान जो ट्रेनिंग मिली थी वो काफी अलग थी. ताउजी (महावीर फोगाट) के साथ जो ट्रेनिंग मिली उसमें सुबह कसरत और ट्रेनिंग करते थे. वहीं शाम में मैट ट्रेनिंग होती थी.
 
 
वहीं राष्ट्रमंडल खेलों की पदाधकारी विनेश फिल्म दंगल से लोगों में महावीर फोगाट और उनकी पहलवान बेटियों और भतीजी के बारे में बढ़ी उत्सुकता से काफी खुश हैं.

Tags

Advertisement