नई दिल्ली : मशहूर महिला पहलवान गीता फोगाट ने रियो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक को चुनौती दी है. गीता ने कहा कि वो 2 जनवरी से शुरू हो रहे प्रो रेसलिंग लीग में भाग लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अगर मौका मिला तो वो साक्षी को पटक देंगी. गीता फोगाट प्रो रेसलिंग लीग की उत्तर प्रदेश की टीम यूपी दंगल की कप्तान हैं.
2 जनवरी से शुरू हो रहे प्रो रेसलिंग लीग के लिए उत्तर प्रदेश की टीम का नाम यूपी दंगल रखा गया है. टीम का का लोगो और मूल मंत्र ‘यूपी दंगल-नया जोश नया दंगल’ रखा गया. मंगलवार को टीम को ये नाम दिया गया. इस दौरान प्रेस कॉन्फेंस को संबोधित करते हुए गीता ने कहा कि वो टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
वहीं साक्षी मलिक से मुकाबले के सवाल पर गीता फोगाट ने कहा कि अगर इस टूर्नामेंट में मौका मिला तो वो साक्षी को चारों खाने चित्त कर देंगी. गीता ने कहा कि मैं लंबे समय बाद मैट पर उतरूंगी, मैंने लीग के लिए काफी अच्छी तैयारी की है. मेरे सामने कोई भी प्रतिद्बंद्बी चाहे वह साक्षी हों या मारवा अमरी, मैं सभी को हराने के लिए तैयार हूं. मेरे लिए यह मायने नहीं रखता कि मेरे सामने कौन है. मुझे सिर्फ अपना खेल खेलना है.