सिलीगुड़ी: कंचनचंगा स्टेडियम में मंगलवार को भारतीय महिला फुटबाल टीम ने सैफ चैम्पियनशिप के ग्रुप बी मुकाबले में अफगानिस्तान को 5-1 से मात देकर अपनी शानदार पारी की शुरुआत की.
इस मैच के मुकाबले में कमला देवी ने तीसरे मिनट में भारत के लिए पहला गोल किया. मैच के 30वें मिनट में भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर इस साल की सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी सस्मिता मलिक ने दूसरा गोल दागा. फिर 3 मिनट बाद कमला ने अपना दूसरा गोल किया. उसके बाद आधे समय में ही भारतीय टीम 4-0 से आगे पहुंच गई. इस बार अनुभवी खिलाड़ी दीप ग्रेस एक्का ने यह गोल दागा.
उसके बाद अफगानिस्तान की टीम ने जबरदस्त वापसी की और अफगानिस्तान का एक मात्र गोल मुहताज फारखुंडा ने किया.अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दी लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति उन्हें गोलपोस्ट से दूर रखने में सफल रही. मैच के आखिर में भारत की सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी चुनी गईं संजू ने भारत का पांचवां गोल दाग दिया. इस तरह भारत ने अपना पहला मैच 5-1 के बड़े अंतर से जीत लिया.
आपको बता दें कि इससे पहले टूर्नामैंट के पहले दिन कल नेपाल ने भूटान को 8-0 से और मालदीव ने श्रीलंका को 5-2 से हराया था. और भारत का अगला मुकाबला बंगलादेश से 31 दिसंबर को होगा