नई दिल्ली: नए साल में भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज में कई खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं. जिससे टीम इंडिया की मुश्किले बढ़ती जा रही हैं. टीम इंडिया के एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल होते जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जयंत यादव और स्पिनर अक्षर पटेल भी इन्जर्ड होने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे.
वहीं बीसीसीआई के सेलेक्टर्स आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा को चोट लगने के बाद आराम दे सकते हैं. इसके साथ ही मोहम्मद शमी पहले ही चोटिल होने की वजह से वनडे सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं. रोहित और रहाणे भी पहले से ही चोटिल थे.
बता दें कि 15 जनवरी से पुणे में भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी. इसके बाद दोनों टीमों को 3 T20 मैच भी खेलना है.
अक्षर पटेल बाहर
अक्षर पटेल को चेन्नई टेस्ट में जयंत यादव के चोटिल होने के बाद कवर स्पिनर के तौर पर बुलाया गया था. इस टेस्ट में इंग्लैंड के लियाम डॉसन का कैच लेने की कोशिश के दौरान उनके अंगूठे में चोट लग गई थी. जिस वजह से वह ओडिशा के खिलाफ चल रहे रणजी क्वॉर्टर फाइनल में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे.
अश्विन भी हो सकते हैं बाहर
उधर टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर. अश्विन भी ‘स्पोर्ट्स हर्निया’ से जूझ रहे हैं. ऐसे में बोर्ड उन्हें सीरीज में रेस्ट दे सकता है.
रोहित और रहाणे पहले से ही बाहर
जीलैंड के खिलाफ खेल रहे वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की जांघ में खिंचाव आ गया था जिस वजह से वो टीम से बाहर हो गए थे. इस चोट के बाद रोहित की लंदन में सर्जरी भी हुई. लेकिन अभी तक वो इससे उबर नहीं पाए हैं. अजिंक्य रहाणे को भी मुंबई टेस्ट से पहले उंगली में चोट लगी थी जो अभी तक ठीक नहीं हो पाई है.
ऐसे में इन खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती है. टीम इंडिया के कैप्टन धोनी को भी नए प्लेयर्स के साथ इंग्लैंड जैसी टीम के साथ खेलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है.