Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ऑस्‍ट्रेलिया ने बनाई रणनीति, ऐसे लगाएंगे विराट कोहली पर लगाम !

ऑस्‍ट्रेलिया ने बनाई रणनीति, ऐसे लगाएंगे विराट कोहली पर लगाम !

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दमदार फॉर्म में हैं. जिसके डर से अब ऑस्‍ट्रेलिया एक खास रणनीति के तहत विराट कोहली को रन बनाने से रोकने की तैयारी कर रहा है.

Advertisement
  • December 27, 2016 5:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दमदार फॉर्म में हैं. जिसके डर से अब ऑस्‍ट्रेलिया एक खास रणनीति के तहत विराट कोहली को रन बनाने से रोकने की तैयारी कर रहा है.
 
ऑस्‍ट्रेलिया को भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर फरवरी से चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम कोहली को विराट पारियां खेलने से रोकने की रणनीति पर काम कर रही है. ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ के मुताबिक टेस्ट सीरीज जीतने के लिए उनकी टीम आक्रामक रुख अपनाएगी. इसके साथ ही उनकी टीम कोहली को उकसाने की कोशिशें भी करेगी.
 
 
टीम का फायदा
स्मिथ का कहना है कि वो विराट को गुस्‍सा दिलाएंगे. जिससे कोहली का ध्‍यान खेल से हट जाएगा. इस बात का उनकी टीम का काफी फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि अगर वो कोहली को उकसाने में कामयाब हुए और जल्दी उनका विकेट झटक पाए तो टीम को बिखेरने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. 
 
 
आसान नहीं राह
वहीं स्मिथ ने कहा कि कोहली के कप्तानी में भारत ने हाल में काफी मैच जीते हैं. साथ ही टीम ने काफी मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलें हैं. स्मिथ ने ये भी कहा कि भारत का यह दौरा उनकी टीम के लिए आसान नहीं होगा.
 
 
बता दें कि इस साल कोहली ने तीन दोहरे शतक लगाए हैं और उनकी कप्तानी में टीम ने लगातार 18 टेस्ट मैच जीते हैं. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 23 फरवरी 2017 से पुणे में खेला जाएगा.

Tags

Advertisement