सुरेश कलमाडी और अभय चौटाला बने भारतीय ओलंपिक संघ के आजीवन अध्यक्ष

भारतीय ओलंपिक संघ ने चेन्नई में हुई आम सभा की बैठक में फैसला लेते हुए सुरेश कलमाडी और आईएनएलडी के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला को मानद आजीवन अध्यक्ष चुना है. बैठक में सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया है.

Advertisement
सुरेश कलमाडी और अभय चौटाला बने भारतीय ओलंपिक संघ के आजीवन अध्यक्ष

Admin

  • December 27, 2016 4:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारतीय ओलंपिक संघ ने चेन्नई में हुई आम सभा की बैठक में फैसला लेते हुए सुरेश कलमाडी और आईएनएलडी के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला को मानद आजीवन अध्यक्ष चुना है. बैठक में सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया है.
 
 
सूत्रों के मुताबिक दोनों के पद का ये प्रस्ताव भारतीय ओलिंपिक संघ के संयुक्त सचिव राकेश गुप्ता ने रखा. जिसके बाद बैठक में मौजूद 150 लोगों ने सर्वसम्मति से इसे पारित कर दिया. सूत्रों का कहना है कि आईओए का ये फैसला परंपराओं में रहते हुए ही लिया गया है.
 
 
आईओए के इस फैसले को केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने चौंकाने वाला बताया है. गोयल का कहना है कि वो इस फैसल पर संज्ञान लेंगे.
 
घोटाले में आरोपी
बता दें कि यूपीए शासनकाल में हुए कॉमनवेल्थ घोटाले में सुरेश कलमाडी आरोपी हैं. वहीं इंडियन नेशनल लोकदल प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला के बेटे अभय चौटाला पर आय से अधिक संपत्ति का मामला चल चल रहा है.
 
 
ये पद संभाले
वहीं अभय चौटाला भारतीय ओलिंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं. इसके अलावा चौटाला लगातार 12 साल तक भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष पद पर भी रह चके हैं. फिलहाल अभय सिंह चौटाला इस समय हरियाणा ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष पद पर हैं.
 
 
बता दें कि आईओए की इस बैठक में ओलिंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू भी मौजूद थीं. 

Tags

Advertisement