Advertisement
  • होम
  • खेल
  • इस बल्लेबाज ने ठोका तिहरा शतक, तोड़ डाला 117 साल पुराना रिकॉर्ड

इस बल्लेबाज ने ठोका तिहरा शतक, तोड़ डाला 117 साल पुराना रिकॉर्ड

क्रिकेट में लगातार नए चेहरे उभरकर कर आ रहे हैं. पिछले दिनों भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने तिहरा शतक जड़कर अपनी दस्तक दी थी. अब रणजी के एक मुकाबले में गुजरात के सलामी बल्लेबाज समित गोहेल ने ट्रिपल सेंचुरी ठोककर 117 साल पुराना रिकॉर्ड ही तोड़ डाला है.

Advertisement
  • December 27, 2016 1:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जयपुर : क्रिकेट में लगातार नए चेहरे उभरकर कर आ रहे हैं. पिछले दिनों भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने तिहरा शतक जड़कर अपनी दस्तक दी थी. अब रणजी के एक मुकाबले में गुजरात के सलामी बल्लेबाज समित गोहेल ने ट्रिपल सेंचुरी ठोककर 117 साल पुराना रिकॉर्ड ही तोड़ डाला है.
 
 
गुजरात और ओडिशा के बीच रणजी के खेले गए तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गुजरात के सलामी बल्लेबाज समित गोहेल ने ओडिशा के खिलाफ तिहरा शतक लगाते हुए ताबड़तोड़ 359 रनों की पारी खेली. समित की ये पारी इस साल की रणजी टूर्नामेंट का सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर है. वहीं इस सीजन में गुजरात की तरफ से लगी यह दूसरी ट्रिपल सेंचुरी है. 
 
 
45 चौके
अपनी पारी में समित ने शानदार खेल खेलत हुए 359 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 723 गेंदों में 45 चौके और एक छक्का लगाया. समित की पारी की बदौलत गुजरात ने अपनी दूसरी पारी में 641 रन बनाए. जिसके बाद गुजरात ने ओडिशा को जीत के लिए 706 रन का बड़ा लक्ष्य दिया. हालांकी गुजरात और ओडिशा के बीच खेला ये मैच ड्रॉ हो चुका है.
 
 
117 साल पुराना रिकॉर्ड
इस पारी के साथ ही उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. पूरी दुनिया में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किसी भी ओपनर के जरिए बनाया ये सबसे बड़ा स्कोर है. समित से पहले 1899 में सरे के ओपनिंग बल्लेबाज बॉबी एबल के नाम यह रिकॉर्ड था. बॉबी ने समरसेट के खिलाफ ओपनिंग करते हुए नाबाद 357 रन बनाए थे.

Tags

Advertisement