नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट में लगातार नए चहरे दस्तक दे रहे हैं. पिछले दिनों अपने करियर के तीसरे टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाकर करुण नायर ने सबको चौंका दिया था वहीं अब एक नए खिलाड़ी ने 400 रनों से ज्यादा की पारी खेल सबको हैरान ही कर दिया है.
एक क्रिकेट मुकाबले में बंगाल के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज पंकज शॉ ने रविवार को बंगाल क्रिकेट संघ के तीन दिवसीय प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में रिकार्ड बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 413 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में पंकज ने ताबड़तोड़ 44 चौके और शानदार 23 छक्के ठोके.
साझेदारी
बारिशा स्पोर्टिंग का प्रतिनिधत्व करने वाले पंकज तीन दिवसीय कैब लीग में 400 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस पारी के दौरान उन्होंने लंबी साझेदारियां भी की. 6ठे विकेट के लिए अजमेर सिंह के साथ पंकज ने जहां 203 रनों की साझेदारी की वहीं 8वें विकेट के लिए उन्होंने श्रेयान चक्रवर्ती के साथ मिलकर 191 रन जोड़े.
बता दें कि 28 साल के पंकज ने पिछले सीजन में ही राजस्थान के खिलाफ रणजी डेब्यू किया था.