नई दिल्ली: भारतीय टीम की इंग्लैंड पर विराट जीत की इबारत खुद कप्तान विराट कोहली ने लिखी. 23 साल के विराट ने क्रिकेट को एक अलग मुकाम पर पहुंचाया. लेग स्टंप पर आने वाली गेंद को विराट इस अंदाज से मारते हैं कि लगता है जैसे किसी शॉटगन ने गोली निकली हो. मॉर्डन डे क्रिकेट में विराट ने ट्रेडिशलन शॉट्स के दम पर खुद को स्थापित कर लिया है.
विराट का हर शॉट गेंद को छूमंतर करने के लिए काफी होता है. फ्लिक विराट का ट्रेड मार्क शॉट बन चुका है. स्वीप में भी उनका पूरा कंट्रोल होता है. अपने शॉट्स पर विराट की पकड़ कितनी है ये उनका क्रिकेट रिकॉर्ड भी बयान करता है. सिर्फ अगर विराट के 2016 में खेले गए मैचों का रिकॉर्ड देखें तो 15 T20 मैचों में विराट ने 106.83 की औसत से 641 रन बनाए. 12 टेस्ट मैचों में 75.93 की औसत से 1215 रन बटोरे और 10 वन डे मैचों में शानदार 92.37 की औसत से 739 रन बनाए.
बतौर कप्तान विराट ने बैटिंग का अंदाज ही बदल कर रख दिया है. वीडियो में देखें पूरा शो-