Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पत्नी के साथ फोटो पर मोहम्मद शमी का जवाब, लोगों को खुद के अंदर झांकने की दी सलाह

पत्नी के साथ फोटो पर मोहम्मद शमी का जवाब, लोगों को खुद के अंदर झांकने की दी सलाह

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ ट्वीट की गई फोटो पर लोगों के गंदे कमेंट्स झेलने पड़े थे. जिसका अब शमी ने जवाब दे दिया है.

Advertisement
  • December 26, 2016 1:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ ट्वीट की गई फोटो पर लोगों के गंदे कमेंट्स झेलने पड़े थे. जिसका अब शमी ने जवाब दे दिया है. 
 
 
शमी ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर और फेसबुक पर अपनी पत्नी के साथ एक फोटो शेयर की थी. लोगों ने इस फोटो पर उनकी पत्नी की ड्रेस को लेकर आपत्तिजनक कमेंट्स करने शुरू कर दिए. जिसके बाद ट्विटर पर जवाब देते हुए शमी ने लोगों को खुद के अंदर देखने की सलाह दे डाली.
 
Cricket: साल 2016 में इन खिलाड़ियों का रहा दबदबा
 
शमी ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘ये दोनों मेरी जिंदगी और लाइक पार्टनर है. मैं अच्छी तरह जानता हुं क्या करना है या नहीं. हमें अपने अंदर देखना चाहिए हम कितने अच्छे हैं.
 
 
वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा ‘वेरी गुड मॉर्निंग, हर किसी को जिंदगी में मुकाम नहीं मिलता, कुछ किस्मत वाले ही होते हैं जिन्हें ये नसीब होता है…! जलते रहो…’
 
 
वहीं शमी का बचाव करते हुए मोहम्मद कैफ भी आगे आ गए.
 
 
दरअसल, सोशल मीडिया पर पत्नी के साथ पोस्ट किए फोटो को लेकर लोगों ने उन्हें परेशान किया. लोगों ने खराब कमेंट्स किए और लिखा कि वह आगे से अपनी पत्नी की स्लीवलेस ड्रेस में फोटो शेयर ना करें. इसके अलावा कईयों ने कहा कि पत्नी की सिर्फ हिजाब में ही फोटो खिंचवाएं.
 
 
फिलहाल टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं.

Tags

Advertisement