Advertisement
  • होम
  • खेल
  • झारखंड ने हरियाणा को दी मात, पहली बार रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में एंट्री

झारखंड ने हरियाणा को दी मात, पहली बार रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में एंट्री

झारखंड और हरियाणा के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी के चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में झारखंड ने जीत दर्ज की है. हरियाणा को पांच विकेट से मात देते हुए झारखंड ने पहली बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एंट्री मारी है.

Advertisement
  • December 26, 2016 12:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वडोदरा : झारखंड और हरियाणा के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी के चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में झारखंड ने जीत दर्ज की है. हरियाणा को पांच विकेट से मात देते हुए झारखंड ने पहली बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एंट्री मारी है.
 
 
वडोदरा में खेले गए इस मुकाबले में हरियाणा ने पहली पारी में 258 रन बनाए. जिसके जवाब में झारखंड की टीम ने 345 रनों की पारी खेलकर 87 रनों की बढ़त हासिल की.
 
 
दूसरी पारी
दूसरी पारी में हरियाणा ने 262 रन बनाए. जिससे झारखंड को जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य मिला. जवाब में झारखंड ने 178 रन बनाकर पहली बार टू्र्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
 
Cricket: साल 2016 में इन खिलाड़ियों का रहा दबदबा
 
विराट पारी
झारखंड की ओर से इस मैच की पहली पारी में विराट सिंह ने शतकीय पारी खेलते हुए 107 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजों में पहली पारी में शाहबाज नदीम ने 7 विकेट झटके. वहीं दूसरी पारी में झारखंड से ईशान किशन ने 86 रनों की पारी खेली.

Tags

Advertisement