रनयुद्ध: 2016 में विराट हिट, टीम सुपरहिट

नई दिल्ली: आखिरकार टीम इंडिया ने अंग्रेजों से बदला ले ही लिया और वो भी सूद समेत. एक बल्लेबाज के बल पर टीम इंडिया ने अंग्रेजों को चारो खाने चित्त कर दिया है. गजब की रणनीति और बेहतरीन बल्लेबाज़ी के दम पर विराट कोहली ने इंग्लैंड को मात दी है. ऐसे ही नहीं चीकू बन गए 2016 के सुल्तान.

Advertisement
रनयुद्ध: 2016 में विराट हिट, टीम सुपरहिट

Admin

  • December 24, 2016 6:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आखिरकार टीम इंडिया ने अंग्रेजों से बदला ले ही लिया और वो भी सूद समेत. एक बल्लेबाज के बल पर टीम इंडिया ने अंग्रेजों को चारो खाने चित्त कर दिया है. गजब की रणनीति और बेहतरीन बल्लेबाज़ी के दम पर विराट कोहली ने इंग्लैंड को मात दी है. ऐसे ही नहीं चीकू बन गए 2016 के सुल्तान.
 
विराट कोहली ने साल 2016 में खेली 18 टेस्ट पारियों में 75.93 की औसत से कुल 1215 रन बनाए. वन डे क्रिकेट में 10 पारियों में 92.37 की औसत से 739 रन बनाए. टी-20 क्रिकेट में 13 पारियों में 106.83 की औसत से 641 रन जोड़े. कुल मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2,580 रन बनाए
 
विराट कोहली भारतीय टीम के सिंकदर हैं. सिकंदर वो होता है, जो सिर्फ जीत के लिए खेले और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के लिए खेलते हैं. विराट कोहली दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज़ हैं, जिनकी औसत तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा की है. अब नया साल स्वागत को तैयार है और पूरी उम्मीद है कि विराट अगले साल पहले से ज्यादा बड़े मैच विनर बन जाएंगे.
वीडियो में देखें पूरा शो-

Tags

Advertisement