Advertisement
  • होम
  • खेल
  • संजय बांगड़ का इस्तीफा, सहवाग बन सकते हैं किंग्स XI पंजाब के नए कोच !

संजय बांगड़ का इस्तीफा, सहवाग बन सकते हैं किंग्स XI पंजाब के नए कोच !

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL की टीम किंग्स XI पंजाब के कोच संजय बांगड़ ने अपना इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक अब वीरेंद्र सहवाग को टीम का कोच नियुक्त किया जा सकता है.

Advertisement
  • December 24, 2016 4:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL की टीम किंग्स XI पंजाब के कोच संजय बांगड़ ने अपना इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक अब वीरेंद्र सहवाग को टीम का कोच नियुक्त किया जा सकता है.
 
 
आईपीएल के पिछले सीजन में फ्लॉप साबित हुई किंग्स XI पंजाब के कोच संजय बांगड़ ने फ्रेंचाइजी को नवंबर में ही अपना इस्तीफा सौप दिया था. जिसके बाद टीम ने उनको वापस लाने की काफी कोशिशें की लेकिन वो नहीं माने. वहीं वीरेंद्र सहवाग टीम से मेंटर के तौर पर पिछले दो सालों से जुड़े हुए हैं.
 
 
सीरीज में व्यस्त
बांगड़ के मुताबिक फ्रेंचाइजी के कई लोग दिसंबर के दूसरे सप्ताह के दौरान उनके पास आए थे लेकिन वो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में काफी व्यस्त थे. जिसके बाद उन्होंने सीरीज खत्म होने का इंतजार किया. उन्होंने कहा कि वो अब किंग्स XI पंजाब के कोच नहीं रहेंगे. 
 
 
नई भूमिका
फिलहाल बांगड़ के इस्तीफे के बाद वीरेंद्र सहवाग के नाम की किंग्स XI पंजाब के कोच के पद के लिए आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है. अगर वीरेंद्र सहवाग को कोच का पद दिया जाता है तो वीरेंद्र सहवाग एक नई भूमिका में नजर आ सकते हैं. 
 
 
बता दें कि बांगड़ के कोच रहते हुए ही साल 2014 में टीम टूर्नामेंट के फाइनल में खेली थी. 2015 में खेले गए आईपीएल के संस्करण में बांगड़ और टीम की सहमालिक प्रीति जिंटा के बीच काफी विवाद भी हुआ था.

Tags

Advertisement