Advertisement
  • होम
  • खेल
  • हॉकी में बदलाव, अब वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी 16 टीमें

हॉकी में बदलाव, अब वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी 16 टीमें

इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) के ऐग्जिक्युटिव बोर्ड ने अब अपने वर्ल्ड कप के नियमों में बदलाव कर दिया है. नए नियमों के अनुसार वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा लेंगी और अब हर लेवल पर हॉकी मैच चार क्वॉर्टर में खेले जाएंगे.

Advertisement
  • December 24, 2016 1:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) के ऐग्जिक्युटिव बोर्ड ने अब अपने वर्ल्ड कप के नियमों में बदलाव कर दिया है. नए नियमों के अनुसार वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा लेंगी और अब हर लेवल पर हॉकी मैच चार क्वॉर्टर में खेले जाएंगे.
 
 
एफआईएच के बदलावों के मुताबिक अब वर्ल्ड कप 2018 में 16 टीमें खेलेंगी. इसमें 15 मिनट के एक क्वॉर्टर और कुल चार क्वॉर्टर में एक मैच होगा. इस साल रियो ओलंपिक के मैच भी इसी फॉरमेट में खेले गए थे. जिसके बाद अब इसे वर्ल्ड कप के अलावा दूसरे सभी मैचों में लागू कर दिया गया है. नए नियम 1 जनवरी 2017 से पूरी तरह से लागू हो जाएंगे.
 
 
फायदा होगा
इस नए फॉर्मेट से गेम के पेस, स्ट्रैटिजी, खिलाड़ियों से लेकर आयोजनकर्ताओं को भी फायदा होगा. हॉकी के चार हिस्सों वाले इस फॉर्मेट से गेम में खिलाड़ियों को फ्रेश होने का मौका मिलेगा और खेल का रोमांच भी बना रहेगा. इसके अलावा क्वॉर्टर्स में मिलने वाले ब्रेक के दौरान विज्ञापनों की वजह से खेल में आर्थिक तंगी भी नहीं रहेगी.
 
 
ये हैं नियम
नए नियमों के मुताबिक 2018 हॉकी विश्वकप टूर्नामेंट में 16 टीमें खेलेंगी. इनमें टीमों को चार पूल में चार-चार टीमों में बांटा जाएगा. इसके बाद पूल में टॉप पर रहने वाली टीमों को क्वार्टरफाइनल में एंट्री मिलेगी और पूल के आखिरी स्थान की टीम बाहर हो जाएगी. इसके अलावा हर पूल से दूसरे और तीसरे पायदान की टीमों के बीच मैचों से बाकी की चार क्वार्टरफाइनल टीमों का चयन किया जाएगा.
 
 
वहीं क्वार्टरफाइनल में हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी और उसके बाद सेमीफाइनल और आगे के मैच होंगे. इनमें एलिमिनेशन के समय टीम के प्रदर्शन के आधार पर उनकी रैंकिंग भी तय की जाएगी.

Tags

Advertisement