नई दिल्ली : अब एनसीआर में रहने वाले क्रिकेट के दीवानों को अंतर्राष्ट्रीय मैच देखने के लिए इधर-उधर भटकने की जरुरत नहीं है. अब ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आयोजन की मंजूरी मिल गई है. जिसके बाद एनसीआर के निवासी अपने नजदीक में ही इंटरनेशनल मैचों का आनंद ले सकेंगे.
शुक्रवार को बीसीसीआई ने एनसीआर के क्रिकेट प्रेमियों को ये खुशखबरी दी. बीसीसीआई ने बताया कि आईसीसी के सदस्यों ने पिछले सप्ताह में इस मैदान का निरीक्षण किया था, और यहां के मैदान और सुविधाओं का जायजा लिया था. जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन के लिए इस मैदान को उपयुक्त पाया था. जिसके बाद आइसीसी ने इसे अपनी मंजूरी प्रदान कर दी.
बता दें कि ग्रेटर नोएडा का ये मैदान आईसीसी से मान्यता प्राप्त देश का 48वां मैदान है. सूत्रों का कहना है कि राजधानी दिल्ली के निकट होना भी इस मैदान के लिए अहम साबित हुआ और दूसरी बार के निरिक्षण में ही मैदान को अंतर्राष्ट्रीय मैचों के आयोजन के लिए मंजूरी मिल गई.