कोलंबो. भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने एशिया क्रिकेट परिषद (एसीसी) अंडर-19 एशिया कप के खिताब पर कब्जा कर लिया है. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका की टीम को 34 रनों से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा किया.
इससे पहले 2012 और 2014 में भी भारत ने ये खिताब अपने नाम किया था और 2016 में भी ये खिताब जीतकर भारत ने जीत की हैट्रिक लगा दी है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 273 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिसके बाद 274 रनों के लक्ष्य का पीछे करने आई श्रीलंका की टीम 48.4 ओवर में 239 रनों पर ही सिमटी गई.
झटके विकेट
श्रीलंका की टीम के 200 रनों के स्कोर से पहले जहां 4 विकेट गिर चुके थे. वहीं भारतीय गेंदबाजों की धारधार गेंदबाजी की बदौलत 239 रनों तक पहुंचते ही 6 विकेट और झटक लिए और टीम को ऑलआउट कर दिया.
भारत की ओर से सबसे ज्यादा 71 रन हिमांशु राणा ने और 70 रनों की पारी शुभम गिल ने खेली. वहीं कप्तान अभिषेक शर्मा ने 4, राहुल चाहर ने 3 और यश ठाकुर ने एक विकेट झटका.