Advertisement
  • होम
  • खेल
  • अनुराग ठाकुर को SC के फैसले का इंतजार, 3 जनवरी के बाद बदलेंगे हालात

अनुराग ठाकुर को SC के फैसले का इंतजार, 3 जनवरी के बाद बदलेंगे हालात

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के मुताबिक नए साल की 3 जनवरी के बाद चीजों में काफी बदलाव आएगा. दरअसल कोर्ट 3 जनवरी को कोर्ट में झूठे बयान देने के आरोप में घिरे ठाकुर और लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लेकर मामले की अगली सुनवाई करेगा.

Advertisement
  • December 23, 2016 5:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के मुताबिक नए साल की 3 जनवरी के बाद चीजों में काफी बदलाव आएगा. दरअसल कोर्ट 3 जनवरी को कोर्ट में झूठे बयान देने के आरोप में घिरे ठाकुर और लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लेकर मामले की अगली सुनवाई करेगा.
 
 
प्रो रेसलिंग लीग के एक कार्यक्रम में ठाकुर ने कहा कि 3 जनवरी तक काफी हद तक चीजें साफ हो जाएगी. उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियां क्रिकेट और क्रिकेट खिलाड़ियों के हित में नहीं हैं. कुछ मौकों पर कुछ परिस्थितियों का सामना भी करना पड़ रहा है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा.
 
 
गलत बयान
बता दें कि कोर्ट ने 15 दिसंबर की सुनवाई में ऐसा संशय जताया था जिससे लगता है कि ठाकुर ने कोर्ट में गलत बयान दिया है. कोर्ट का कहना था कि ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी से लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लेकर बोर्ड के काम में हस्तक्षेप करने के बारे में पूछने को लेकर गलत बयान दिया था.
 
 
वहीं ठाकुर ने आईसीसी की टेस्ट टीम में भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को टीम की कमान न देने के फैसले पर निराशा जाहिर की है.

Tags

Advertisement