नई दिल्ली : विराट कोहली की जीत ने हिंदुस्तान में सब मंगल-मंगल कर दिया, लेकिन अब होगा असली दंगल. ऐसा दंगल जो भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए होगा.
विराट कोहली साल 2016 में एक भी मैच नहीं हारे. पूरे साल एक भी टेस्ट ना हारने वाली टीम इंडिया एकमात्र टीम है. विराट ने पूरे साल अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता, तो वहीं धोनी के लिए नया साल नई चुनौतियों के साथ इंतजार कर रहा है.
15 जनवरी से भारत बनाम इंग्लैंड 3 वनडे की सीरीज शुरू हो रही है. ये सीरीज धोनी के भाग्य का, धोनी की ताकत का, धोनी के वनडे करियर में कप्तानी का फैसला करेगी क्योंकि पिछले एक साल में विराट से धोनी पीछे बहुत पीछे छूट गए हैं.
अब महेंद्र सिंह धोनी के सामने कप्तान बने रहने को लेकर क्या-क्या चुनौतियां हैं, ये जानने के लिए देखिए ‘रनयुद्ध’. वीडियो में देखें पूरा शो.