Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के धंधे में पूर्व ‘क्रिकेटर’ को पकड़ा

पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के धंधे में पूर्व ‘क्रिकेटर’ को पकड़ा

दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी करने के आरोप में एक पूर्व स्थानीय क्रिकेटर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खिलाड़ी को 81 किलो गांजे के साथ रंगे हाथों पकड़ा है.

Advertisement
  • December 23, 2016 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी करने के आरोप में एक पूर्व स्थानीय क्रिकेटर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खिलाड़ी को 81 किलो गांजे के साथ रंगे हाथों पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों की पहचान पब्बर गिरी उर्फ विजय (40) और सुमित उर्फ गोलू (30) के रूप में की है.
 
 
पुलिस के मुताबिक तस्करी के लिए एक आई-20 कार इस्तेमाल किया जा रहा था. यह कार क्रिकेटर सुमित की है. कार से तीन पॉलिथीन बैगों में गांजे को बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि सुमित पैसों की तंगी के चलते गांजे की तस्करी में शामिल हुआ था.
 
 
सूचना मिली
पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो लोग भारी मात्रा में गांजा सप्लाई करने के लिए द्वारका मोड़ आने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने एक आई-20 कार को रोका. कार में दो लोग सवार थे.
 
 
पुलिस को लंबे समय से तलाश
पुलिस का कहना है कि ड्रग्स तस्कर पब्बर बिहार का रहने वाला है और लंबे वक्त से इस धंधे में शामिल है. साल 2012 में क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार किया था और दो साल की जेल काटने के बाद वह फिर से ड्रग्स तस्करी का धंधा करने लगा. पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुमित एक बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी था और आयोजकों की ओर से उसे हर मैच के लिए 2000 से 2500 रुपये तक मिलते थे.

Tags

Advertisement