Advertisement
  • होम
  • खेल
  • फीफा रैंकिग में भारत की छलांग, तोड़ा 6 साल का रिकॉर्ड

फीफा रैंकिग में भारत की छलांग, तोड़ा 6 साल का रिकॉर्ड

फीफा रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम पिछले छह साल के अपने सर्वश्रेष्ठ स्थान पर पहुंच गयी है. भारतीय फुटबॉल टीम की फीफा विश्व रैंकिंग 135वीं है. इसके पहले 2009 में भारतीय टीम 134वें स्थान पर रही थी.

Advertisement
  • December 22, 2016 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: फीफा रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम पिछले छह साल के अपने सर्वश्रेष्ठ स्थान पर पहुंच गयी है. भारतीय फुटबॉल टीम की फीफा विश्व रैंकिंग 135वीं है. इसके पहले 2009 में भारतीय टीम 134वें स्थान पर रही थी. इससे पहले, 2010 में भारतीय टीम 140वें स्थान पर थी.
 
भारतीय फुटबॉल टीम के कोच स्टीफन कोंस्टेनटाइन ने 35वां स्थान हासिल करने का श्रेय टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ को दिया है. कोंस्टेनटाइन कहते हैं कि- खिलाड़यों की मदद के बगैर इसे हासिल नहीं किया जा सकता था. इनके सहयोग के बगैर यहां तक नहीं पहुंच सकते थे. हमारे पास बेहतरीन खिलाड़ियों का दल है और हम भविष्य में एक अच्छी टीम बनाएंगे.
 
कोंस्टेनटाइन ने कहा कि- कोच का पद संभालने के बाद मेरी पहली प्राथमिकता राष्ट्रिय टीम की रैंकिंग में सुधार करना था. हालांकि हमने थोड़ा सुधार किया पर अभी भी बहुत कुछ पाना बाकी है. एएफसी एशियन कप क्वालीफायर का पहला क्वालीफाइंग मुकाबला 28 मार्च को होगा. इस क्वालीफायर के लिए ड्रॉ की अगले साल UAE में 23 जनवरी से होगी.
 

 

Tags

Advertisement