दुबई : क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी ने 2016 के लिए अपने सालाना पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है. भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने हैं. दक्षिण अफ्रीका के ऑपनर बल्लेबाज क्वॉंटन डी कॉक को आईसीसी एक दिवसीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित किया गया है. आईसीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है. बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने अश्विन को इस उपलब्धि के लिए ट्वीट कर बधाई दी है.
भारतीय टीम के लिए साल भर शानदार स्पिन गेंदबाजी करने वाले क्रिकेटर आर अश्विन को उनकी मेहनत का ईनाम मिला है. आज दुबई में क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी द्वारा घोषित आईसीसी अवॉर्ड्स 2016 में उन्हें आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के साथ साथ आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित किया गया है. साल 2016 में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ये खिताब मिला है. अब अश्विन को सर गारफिल्ड सोबर्स ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा. आईसीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है.
दक्षिण अफ्रीका के ऑपनर बल्लेबाज क्वॉंटन डी कॉक को आईसीसी एक दिवसीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित किया गया है. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कॉरलोस ब्रेथवेट को आईसीसी टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर और बांग्लादेश के मुस्तिफजुर रहमान को आईसीसी इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित किया गया है. वहीं अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने आईसीसी एफिलेटिड क्रिकेटर ऑफ ईयर का खिताब जीता है.
इससे पहले आईसीसी की एकदिवसीय टीम की कप्तानी विराट कोहली को सौंपी गई है, जबकि आर अश्विन टेस्ट टीम में स्थान बनाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं.