दुबई : क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी ने 2016 के अपने सालाना पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है. आईसीसी की एकदिवसीय टीम की कप्तानी विराट कोहली को सौंपी गई है, जबकि आर अश्विन टेस्ट टीम में स्थान बनाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं. आईसीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है.
आईसीसी की टेस्ट टीम की कप्तानी इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक को सौंपी गई है. इस टीम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का दबदबा है. दोनों के 4-4 खिलाड़ियों ने टीम में जगह बनाई है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को 12 वें खिलाड़ी के रुप में टीम में जगह मिली है. इसके अलावा भारत, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के एक-एक खिलाड़ी को टीम में स्थान मिला है.
ICC टेस्ट टीम इस प्रकार है – डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), एलिस्टर कुक (इंग्लैंड), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) जोए रुट (इंग्लैंड), एडम वोगस (ऑस्ट्रेलिया), जॉनी बेरटशो (इंग्लैंड), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), आर अश्विन (भारत), रंगना हेराथ (श्रीलंका) मिचेल स्टॉर्क (ऑस्ट्रेलिया), डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका) स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
आईसीसी की एकदिवसिय टीम की कप्तानी भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को सौंपी गई है. उनके अलावा रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा ने इस टीम में स्थान बनाया है.
ICC एकदिवसिय टीम – कप्तान विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, क्वांटन डी कॉक, रोहित शर्मा, एबी डीबीलियर्स, जोस बटलर, मिचेल मार्श, रविंद्र जड़ेजा, मिचेल स्टॉर्क, रबाड़ा, सुनील राम नरेन, इमरान ताहिर
वहीं पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह-उल-हक को आईसीसी खेल भावना पुरुस्कार मिला है. वहीं अंतर्राष्ट्रीय अंपायर मौरिस इरेसमस को बेस्ट अंपायर का खिताब मिला है.