नई दिल्ली. भारतीय जूनियर टीम को महिला अंडर-18 एशिया कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय महिला टीम को जापान ने शूट आउट में 4-2 से हराया. इस हार के साथ ही भारत का अंडर-18 एशिया कप का खिताब पाने सपन टूट गया है.
दरअसल, भारतीय टीम शानदार खेल की शानदार शुरूआत की थी. मैच शुरू होने के 5 मिनट बाद ही लालरेमसियामी ने गोल देकर भारत को बढ़त दिला दी थी. इतना ही नहीं पहले पहले हाफ तक स्कोर 1-0 ही रहा. लेकिन दूसरे हाफ में तमुरा अयाना ने 62वें मिनट गेल करके जापान को बराबरी दिला दी.
निर्धारित समय के बाद मैच शूटआउट तक पहुंच गया. शूटआउट में दोनों टीमों ने अपने पहले दो प्रयासों में सफलता हासिल की. इसके बाद जापान ने तीसरा मौका गंवा दिया, वहीं भारत तीसरे और चौथे शूट पर गोल नहीं कर पाया. जिसके बाद जापान ने अंतिम प्रयास में गोल दाग कर 4-2 जीत हासिल की.
बता दें कि इससे पहले दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने मैच की धीमी शुरुआत की थी. इसके अलावा भारतीय महिलाओं ने इस दौरान गेंद अधिकतर अपने पास रखी और पेनाल्टी कॉर्नर भी हासिल किए, लेकिन इसके बावजूद भी भारतीय महिला टीम उन्हें गोल में नहीं बदल पाईं.